Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनबिग बॉस कंटेस्टन माहिरा हुई ट्रॉल

बिग बॉस कंटेस्टन माहिरा हुई ट्रॉल

बिग बॉस शो जितना पोपुलर है उतने ही पोपुलर हो जाते हैं उसके कटेस्टेंट जो बिग बॉस में नज़र आते हैं। ऐसे में इन कनटेस्टेंट की एक गलती इन पर भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ माहिरा अपनी एक गलती के चलते ट्रोल हो रही हैं। दरअसल उनकी गलती बस इतनी है की उन्होंने बिग बॉस 13 के फिनाले में जो डेजी ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी| लेकिन अब आप सोच रहे होगों की इस ड्रेस में ऐसा क्या था जिसकी वजह से माहिरा ट्रोल हो गयीं। तो हम आपको बता दें की| जो गाउन माहिरा ने पहना था ठिक वैसा ही गाउन आलिया भट्ट पहन चुकी हैं| जिसमें आलिया ने फ्रेंच हैयर स्टाइल किया था| ठिक हैसा ही गेटअप माहिरा ने भी कैरी किया जिसकी वजह से वो इंटाग्राम पर ट्रोल हो गयीं। Diet Sabya नाम के इंस्टा हैंडल ने माहिरा पर आलिया भट्ट का स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा दिया जिसके बाद माहिरा पर सवाल उठने शुरु हो गये और वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गयीं। सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा की इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने माहिरा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये तो मसला हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि माहिरा ने ये सब जान-बूझकर किया है. कई लोगों ने माहिरा को शर्म करने की सलाह दी है और इसे कॉपी करने की हद बताया है. कुछ लोगों ने माहिरा को गरीबों की आलिया तक कह दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments