Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यCM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, हिंसा रोकने की अपील

CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, हिंसा रोकने की अपील

दिल्ली हिंसा मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों, प्रमुख सचिव, गृह सचिव समेत दूसरे बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई है.आपको बता दे की दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्सों में फिर भड़की हिंसा की आग मौजपुर-जाफराबाद में पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत जिसके चलते दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर आपात बैठक बुलाई.. बवाल के बाद सोमवार देर रात आम आदमी पार्टी (आप) के करीब आधा दर्जन विधायक उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर पहुंचे थे. इस बैठक से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा से हम चिंतित हैं. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहा हूं. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई. जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, यमुना विहार, भजनपुरा, घोंडा चौक समेत अलग-अलग इलाकों में हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं. दिल्ली हिंसा में अबतक5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेडकॉन्सटेबलरतनलाल भी शामिल हैं. बाकि4 आम लोग हैं.आम आदमी पार्टी (आप) के आधा दर्जन विधायक सोमवार दिन में हिंसा के बाद रात को उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पहुंचे थे. मंत्री गोपाल राय, मंत्री  इमरान हुसैन, विधायक दिलीप पांडेय, संजीवझा, अखिलेशपति त्रिपाठी और अमानतुल्लाह खान पहुंचे थे, लेकिन उपराज्यपाल ने उनसे मुलाकात नहीं की. दिल्ली की हिंसा की यह आग कब थमेगी यह कहना अभी मुश्किल है. देखिये यह खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments