Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यCRPF ने ट्वीट करके पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

CRPF ने ट्वीट करके पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर CRPF ने ट्वीट करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. CRPF ने फिर से अपने पुराने ट्वीट को दोहराया, जिसमें लिखा है- हम भूले नहीं, हमने छोड़ा नहीं. इसके ऊपर CRPF ने एक कविता भी पोस्ट की है और अपने बहादुर जवानों को याद किया है. इसमें लिखा है- तुम्हारे शौर्य के गीत कर्कश शोर में खोए नहीं, गर्व इतना था कि हम देर तक रोए नहीं. बता दें कि CRPF ने आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद 100 घंटों के अंदर ही पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी कामरान को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को भी तहस-नहस कर दिया था. CRPF ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हमले से जुड़े आतंकी आदिल अहमद डार, मुदस्सिर खान और सज्जाद भट्ट को भी मार गिराया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments