Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीDarpan Gadgets - Realme X50 Pro 5G|Full Information

Darpan Gadgets – Realme X50 Pro 5G|Full Information

Realme का नया फोन Launch हो गया है। जी हां चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। ये 5G स्मार्टफोन होगा ये फोन दिल्ली में  पेश का गया। गौरतलब है कि Realme X50 Pro को  कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च करना चाहती थी. कोरोना वायरस के डर से MWC2020 को कैंसिल कर दिया गया, इसलिए अब कंपनी ने फोन को 24 फरवरी को लॉन्च कर रही है.कंपनी Realme X50 Pro 5G को भारत का पहला 5G स्मार्टफोन बता रही है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा इसकी डिस्प्ले सुपर AMOLED होगी और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में Dual Mode 5G सपोर्ट भी दिया जाएगा.  इस स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। फोन को सबसे पहले देखने के लिये बने रहिए दिल्ली दर्पण टीवी के साथ और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें वीडियो को लाइक करें और जाने से पहले शेयर करना और कमेंट करना ना भूलें…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments