Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनकैलाश खैर के गाने पर नाचेंगे डोनाल्ड ट्रम्प

कैलाश खैर के गाने पर नाचेंगे डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प और कैलाश खैर के कनेंशन की जी हां… 24 फरवरी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होने वाला है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद में लैंड करेंगे जहां उनके होने वाले स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। ट्रम्प के स्वागत के लिए सिंगर कैलाश खेर गाना गाएंगे। ऐसे में कैलाश ने उनके लिए स्पेशल परफॉरमेंस भी तैयार की है। कैलाश खेर, ट्रम्प के स्वागत में नमस्ते नाम का गाना गाने वाले हैं। अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया, ‘जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा’ गाने से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और ‘अगड़ बम-बम लहरी’ से इसकी समाप्ति होगी। कैलाश ने ये भी कहा की वो ट्रम्प को नचाना चाहते हैं जी हां …. आगे कैलाश ने ट्रम्प को नचाने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मेरा बस चले तो मैं अगड़ बम-बम लहरी गाने पर उनको भी नचाऊं। बता दें कि कैलाश खेर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ये भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसमें 1.25 लाख लोग शामिल होंगे। दिल्ली दर्पण टीवी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments