Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यआनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सिट-अप करके पाएं मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सिट-अप करके पाएं मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनोखा प्रयोग देखने को मिला. यहां लोगों को सिट अप की एक्सरसाइज करने पर प्लेटफॉर्म टिकट फ्री दी जा रही है. दरअसल यहां एक मशीन लगाई गई है जिसके आगे सिट अप लगाने से मशीन से फ्री प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएगा. इसका एक वीडियो पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा फिटनेस के साथ बचत भी जरूरी हैं. भारतीय रेल ने यात्रियों के स्वास्थ्य में सुधार और मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट देने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत प्लेटफॉर्म पर लगी मशीन के सामने सिट-अप यानि कि ऊठक-बैठक करने पर यात्रियों को मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर इस मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है. कई यात्रियों ने मशीन के सामने सिट-अप करके मुफ्त में प्लैटफॉर्म टिकट प्राप्त किया. मैनेजिंग डायरेक्टर एस.के.लोहिया।   इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्परेशन के मैनेजिंग डाइरेक्टर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कुछ दिन पहले फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी तो उन्होंने कहा था कि दुनिया के सबसे युवा देश को फिट रखने के लिए सरकार हर संभव प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments