हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा कई दिनों से एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं तभी तो उन्होंने फरीदाबाद में रेत माफियाओं पर शिकंजा कशने के लिए छापेमारी की और मामले में पुलिस की मिली भगत का आरोप भी लगाया और इसकी शिकायत गृह मंत्री अनिल विज से करने की बात कही। तस्वीरों में आप देख सकते है कि मूलचन्द शर्मा खनन विभाग के अधिकारी, आरटीओ विभाग के अधिकारी और तीनों जिलों के पुलिस अधिकारीयों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर छापेमारी कर रहे है ।इस छापे के दौरान हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खनन माफियाओं को अल्टीमेटम दिया और कहा की हरियाणा में अब ये सब किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। बता दें कीइस छापेमारी के दौरान खनन माफियाओं का रास्ते किलियर बताने वाले गिरोह के 3 सदस्ये भी पुलिस ने गिरफ्तार किए| जिसमें एक आई 20, एक क्रेटा सहित तीन गाड़ियों को भी पुलिस ने इंपाउंड किया गिरफ्तार किए गए ये तीनो सूचना देने वाले युवक विभाग द्वारा चेकिंग के बारे में ओवरलोड और अवैध तरीके से खनन माफियाओं को रास्ता साफ होने का संकेत देते थे।