पाकिस्तान में उत्पीड़न से परेशान हिन्दू परिवारों का भारत आने का सिलसिला जारी है. रविवार को भी ऐसे दस परिवार वाघा बार्डर के रास्ते भारत पहुंचे. बता दें कि पाकिस्तान से हाल फिलहाल में ऐसी कई रिपोर्ट आई हैं जिनमें हिन्दू परिवारों की लड़कियों का अपहरण कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़कों से शादी करा दी गई. इन हिन्दू परिवारों की ये भी मांग है कि उनके जो सदस्य पाकिस्तान में छूट गए हैं, उन्हें भी भारत लाया जाए और यहां की नागरिकता दी जाए. इन परिवारों की आवाज उठाते हुये दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिरसा ने बताया कि पाकिस्तान में इन परिवारों के साथ जुल्म होता है, लिहाजा इन्हें भारत की नागरिकता दी जाये ताकि ये परिवार सम्मान से जी सकें.