Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीLG Q5 Review|| LG Q5 - INDIA LAUNCH & FULL DETAILS

LG Q5 Review|| LG Q5 – INDIA LAUNCH & FULL DETAILS

-संदीप स्वामी, दिल्ली दर्पण टीवी, दर्पण गैजेट्स

LG ने अपने Q लाइनअप में एक नए डिवाइस को ऐड किया है. कंपनी ने साउथ कोरिया में अपने LG Q51 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में थिक बेजल्स के साथ 6.5-इंच फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 3GB रैम के साथ 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में मिल पाएगा। जिसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। और अगर बात फोन की बैटरी की करें तो इसमें  4,000mAh की  बैटरी दी जाएगी। साथ ही यहां फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के सेंटर में दिया गया है। LG Q51 को ग्राहक दो कलर ऑप्शन- फ्रोजन वाइट और मूनलाइट टाइटेनियम में खरीद पाएंगे। LG Q51 की बिक्री आज  यानी 26 फरवरी से शुरू होगी। इसकी कीमत लगभग 18,700 रुपये रखी गई है और फिलहाल ये फोन केवल साउथ कोरिया में ही उपलब्ध रहेगा। लेकिन फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा ये अभी साफ नहीं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments