फरीदाबाद की एक सोसाइटी में खेल रहे बच्चे को उसी सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने कार से रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाद में आरोपी को छोड़ दिया गया। जिसके बाद लगातार मृतक बच्चे के माता पिता को आरोपी की तरफ से धमकियां मिल रही हैं। फरीदाबाद सेक्टर 21 पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पर खड़े ये सैकड़ों लोग फरीदाबाद के अजरौंदा के पास स्थित मेट्रो सोसाइटी के लोग हैं। मेट्रो सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाई गई है जहां पर कर्मचारी से लेकर अधिकारी रहते हैं । इनके मुताबिक मेट्रो में काम करने वाले एक असिस्टेंट मैनेजर के भाई ललित कुमार शर्मा के पास लाइसेंस ना होने के बाद भी कानों में लीड लगाकर गाड़ी चलाई जिससे सोसाइटी में ही रहने वाले एक बच्चे उनकी गाड़ी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । लोगों के मुताबिक पुलिस ने पहले तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन फिर से छोड़ दिया । जिसके बाद से लगातार आरोपी अपने बड़े भाई हरेंद्र कुमार शर्मा जो कि मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर है उसकी धौंस देता है और उन्हें धमकियां दे रहा है | आरोपी द्वारा लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर ये लोग पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोसाइटी में खेल रहे बच्चे पर चढ़ाई स्थानीय ने गाड़ी
RELATED ARTICLES