दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार का तीसरा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है. रविवार को शपथ ग्रहण के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी मंत्री अपना कार्यभार संभाल रहे हैं. साथ ही कैबिनेट की पहली बैठक भी होनी है. अगले साल के लिए बजट पर कैबिनेट में फैसला हो सकता है. साथ ही क्या गारंटी कार्ड के वादों पर केजरीवाल कैबिनेट कोई फैसला लेती है, इस पर भी सबकी नजर है. केजरीवाल की कुछ प्रमुख गारंटी आपको बताते हैं|
24 घंटे बिजली और 200 यूनिट तक फ्री बिजली योजना जारी रहेगी.
हर परिवार को 20 हजार लीटर फ्री पानी योजना जारी रहेगी.
महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा.
2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर ग्रीन दिल्ली बनाई जाएगी.
हर झुग्गीवाले को पक्का मकान दिया जाएगा.
सभी कच्ची कालोनियों में रोड, पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा. जी हां तो केजरीवाल सरकार के ये वादे जो जारी रहेंगे इसके अलावा क्या नया होगा उसे जानने के लिए आप बने रहिए हमारे साथ