Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

-अंशुल त्यागी, दिल्ली दर्पण टीवी

रक्त का कोइ विकल्प नहीं , शायद इसी लिए कहा गया है की रक्तदान से बड़ा कोइ दान नहीं है| आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी ही नहीं बचाता बल्कि इंसानियत को भी बचाता है | इसलिए समाज के सभी वर्गों और समुदाय को रक्तदान अभियान का हिस्सा बनना चाहिए |इसी सोच के साथ देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भी मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया |

यह भी देखे: https://www.youtube.com/watch?v=AhXynAY6QIk&t=1s

एम्स में सुबह से शाम तक चलने वाले इस ब्लड डोनेशन कैंप में लक्ष्य तो दो हज़ार यूनिट का रखा था , लेकिन जितनी बड़ी तादाद में इस कैंप में अर्ध सैनिक बलों के जवान , हॉस्पिटल के स्टाफ , और संस्थाओं के लोग जुड़े उसने दोपहर से पहले ही इस लक्ष्य से कहीं अधिक रक्तदान कर इसे ऐतिहासिक बना दिया |देश के रक्षक कहे जाने वाले जीएमआरसी, एनसीआरटी , दिल्ली यूनिवर्सिटी और कई समाससेवी ग्रुप्स के अलावा राजस्थान मित्र मंडल ने भी इस कैंप में अहम भूमिका निभाई |जवानो को प्रेरणा देने और समाज को सन्देश देने के लिए इन फोर्सेस के बड़े अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे |दिल्ली दर्पण टीवी के साथ सभी ने अपने विचार साझा किये|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments