Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeराजनीतिप्रूडेंस स्कूल से जुड़ी हैं कभी ना भूल पाने वाली यादें –छात्र

प्रूडेंस स्कूल से जुड़ी हैं कभी ना भूल पाने वाली यादें –छात्र

ये जलवा और जज्बा है दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ब्रांड बन चुके प्रूडेंस स्कूल  अशोक विहार ब्रांच के छात्र छात्राओं का |मौक़ा 12 वीं पास कर चुके सीनियर छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का है|इस समारोह को यादगार बनाने के लिए बेहद तैयारियां की गयी थी | तैयारियां क्या है  इसका अंदाजा  इनके इस अंदाज से लगाया जा सकता है |सभी स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती भी की जाहिर है इन स्टूडेंट्स को भी पता है कि अब वे शायद बहुत कम ही आपस में मिल पाएं | इस मौके पर प्रूडेंस के चैयरमेन श्री जीएस मथारू और डॉ शालू भी इस आयोजन में  शामिल हुए |श्री जीएस मथारू ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्र जीएस मथारू को सुनकर स्टूडेंट्स भी बेहद खुश और उत्साहित लग रहे थे |प्रूडेंस से पास आउट होने वाले तमाम स्टूडेंट्स का कहना है तो उन्हें गर्व है वे प्रूडेंस से पास आउट है |अपने स्कूल, अपनी टीचर्स सभी को वे हमेशा मिस करेंगे म की शुरुआत की |जी एस मथारू इस  मौके अपने छात्र जीवन को याद किया और कहा की वे जो भी करें पुरे परफेक्शन के साथ करें |

प्रूडेंस स्कूल और इनके स्टूडेंस एक बीच यह प्यार और परिवार की भावना इसे अन्य स्कूल से अलग करती है| इनकी परफॉरमेंस और इनकी योग्यता इस स्कूल को एक बड़ा ब्रांड बना रही है |यहाँ ये शिक्षा ग्रहण है है करते बल्कि जिम्मेदारी का अहसास और चहुमुखी विकास को विकसित करते है |फेयरवेल 2020 के इस समारोह के बाद बेशक ये स्कूल से विदा हो गए लेकिन स्कूल और स्टूडेंट्स के दिलों में स्थान बना रहेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments