Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद के 7 हजार परिवारों के लिये राहत की खबर

फरीदाबाद के 7 हजार परिवारों के लिये राहत की खबर

फरीदाबाद से गुजरीने वाली गुरुग्राम नहर किनारे बसे पटेल नगर, प्रेम नगर और 4 सेक्टर के 7 हजार परिवारों के लिए राहत की खबर है, 17 फरवरी तक मकान खाली करने के नोटिस को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है सिंचाई विभाग अभी मकानों की तोड़फोड़ नहीं करेगा। गरीबों का मसीहा – दुष्यंत चोटाला. हमारा नेता कैसा हो दुष्यंत चोटाला जैसा हो. इस तरह के नारे लगा रहे ये लोग पिछले कुछ दिनों से अपने आशियाने उजडने के डर से न तो चैन से सो पा रहे थे और नही खा पा रहे थे। दरअसल फरीदाबाद से गुजरीने वाली गुरुग्राम नहर किनारे बसे पटेल नगर, प्रेम नगर और 4 सेक्टर के 7 हजार परिवारों के मकानों को तोडने के लिये नोटिस जारी किया गया था। जिसकी वजह से वहां के स्थानीय लोग काफी परेशानी में थे। लेकिन अब उनके लिये राहत की खबर सामने आई है। की 17 फरवरी तक मकान खाली करने के नोटिस को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। सिंचाई विभाग अभी मकानों की तोड़फोड़ नहीं करेगा। इस खबर के बाद स्थानीय लोग काफी खुश और संतुष्ट नज़र आ रहे हैं।कालोनी वासियों की माने तो वह चाहते हैं कि उन्हें उजाडने से पहले कहीं बसा दिया जाये अगर ऐसा नहीं किया तो जो हाल भाजपा का दिल्ली में हुआ है वहीं हाल हरियाणा में भी होगा। क्या है पूरी खबर देखिये इस रिपोर्ट में …

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments