Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeमनोरंजनPawan Putr-Bhojpuri New Movie 2020

Pawan Putr-Bhojpuri New Movie 2020

भोजपुरी सिनेमा को पसंद करने वालों के लिये एक और भोजपुरी फिल्म आने वाली है। फिल्म भोजपुरी स्टार पवन सिंह की है और हम बात कर रहे हैं फिल्म पवन पुत्र की… जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर जारी हो चुका है। पवन सिंह की फिल्म पवन पुत्र जबरदस्त ऐक्शन से भरी हुई नज़र आ रही है। फिल्म में डायलोग भी काफी कमाल के दिखाई दे रहे हैं। पवन सिंह की इस फिल्म में पवन सिंह का डबल रोल देखने को मिलेगे जिसमें वो बेटे और बाप की भूमिका में नज़र आएंगें। पवन सिंह की ये फिल्म जबरदस्त कमाई करने वाली है और ये हम इस लिये कह रहे हैं .. क्योंकि अब तक इस मूवी के ट्रेलर को यूट्यूब पर 1.5 मिलीयन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि ट्रेलर को 55 हज़ार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। फिल्म में पवन सिंह के साथ प्रियंका पंडित औप प्रियंका रेवारी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में पवन सिंह और काजल राघवानी का सुपरहिट सॉन्ग ‘पवन सिंह हूं बेटा मूड बनने में थोड़ा टाइन लगता है’ भी है। बताते चलें की फिल्म होगी पर रिलीज़ की जा सकती है लेकिन अभी तक इसकी डेट्स फाइन नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments