दिल्ली बिधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचा तो दिल्ली की नंबर वन विधानसभा नरेला से इसका आग़ाज़ शरद चौहान ने किया| शरद चौहान आम आदमी पार्टी से दूसरी बार नरेला विधासभा क्षेत्र से विधायक चुने गाए तो इनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक था| शरद चौहान की राजनीति का अन्दाज़ दरियादिली और सुलझे हुए स्वभाव का माना जाता है| यही कारण है कि वो पहले दो बार बतौर निगम पार्षद और अब दूसरी बार बतौर विधायक चुन कर आने के बाद जनता की सेवा के लिये फिर तैयार हैं ।
2020 के विधानसभा चुनाव में हर कोशिश की गई कि नरेला में शरद चौहान के विजयी रथ को रोका जा सके|उनके ऊपर तमाम तरह के आरोप लगा कर उनकी राजनीतिक छवि को ख़राब करने की कोशिश भी की गई|उनके निजी जीवन पर भी हमले किये गए
लेकिन विरोधियों कि एक चाल भी काम न आइ और शरद चौहान ने एक बार फिर से नरेला विधानसभा क्षेत्र का विधायक बन कर ये साबित कर दिया है कि उन्हें जनता का पूरा विश्वास और आशीर्वाद हासिल है| विरोधी चाहे जो भी छवि बनाना चाहे| शरद चौहान कि छवि तो जनता ख़ुद बताती है
पूरे दिल्ली में एक मात्र ऐसे प्रत्याशी शायद शरद चौहान ही रहे होंगे जिसने दावे के साथ जनता से अपील कर डाली| अगर काम किया तो वोट दो नहीं तो मत दो| जिस तरह शरद चौहान जनता के बीच लोकप्रिय होते हुए भी अपनी राजनीतिक सफलता को सिर नही चढ़ने देते, उसी तरह अन्य पार्टी के नेताओं को भी इनसे सबक लेने की जरूरत है । शरद चौहान ने अपनी इस जीत को जनता को समर्पित किया है| हालाँकि अब इन्हें मंत्री बनाए जाने की माँग भी तेज़ी से बढ़ने लगी है । ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘आप’ सरकार में अबकि बार शरद चौहान की क्या विशेष भूमिका तय की जाती है ।