Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeराजनीतिNARELA से AAP के Sharad Chauhan 17564 वोटों से हुए विजयी|

NARELA से AAP के Sharad Chauhan 17564 वोटों से हुए विजयी|

दिल्ली दर्पण टीवी की खास पेशकश क्या है दिल्ली के दिल में सीरीज के बाद जब दिल्ली दर्पण टीवी की टीम नरेला विधानसभा पहुंची जहाँ आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने 17564 वोटो से बहुत बड़ी जीत हासिल की तो नज़ारा कुछ ऐसा था | सभी ढोल नगाड़ों के साथ ख़ुशी में झूमते नजर आये और समर्थकों ने शरद चौहान के कामों को सराहते हुए कहा की यह पुरे नरेला विधानसभा की जीत है| शरद चौहान एकलौते ऐसे नेता है जो करप्शन को बढ़ावा नहीं देते| दूसरी बार इतनी बड़ी जीत जो उन्हें उनके किये गए काम पर मिली है  समर्थकों का यह भी कहना है की यह जीत उनके खिलाफ सभी साजिशों का जनता द्वारा जवाब है|  जनता असलियत जानती है और विकास पर वोट मिला है | पिछले साल मिले 1200 करोड़ क्षेत्र में लगाए है और बाकि बची शिकायतों को इन पांच सालो में दूर करने की कोशिश की जाएगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments