Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिहिंसा के दिन कहां थे अमित शाह? - सोनिया

हिंसा के दिन कहां थे अमित शाह? – सोनिया

-ब्यूरो, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी भी हरकत में आ चुकी है हालाँकि कांग्रेस की यह बैचनी काफी लेट देखने को मिली लेकिन देर आये दुरुस्त आये , सोनिया गाँधी ने दिल्ली हिंसा पर आक्रामक होते  हुए अमित शाह से इस्तीफा  मांग लिया इसके साथ ही बीजेपी से पांच सवाल पूछ डाले देखिये सोनिआ गाँधी के कोनसे पांच सवाल है

1.    पिछले इतवार से देश के गृह मंत्री कहां थे और वो क्या कर रहे थे?

2.    पिछले इतवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?

3.    दिल्ली चुनाव के बाद इंटेलिजेंस एजेंसी के द्वारा क्या जानकारी दी गई?

4.    इतवार की रात से कितनी पुलिस फोर्स दंगों वाले इलाके में लगाई गई, जब ये साफ था कि दंगे और भी फैलने वाले हैं?

5.    जब दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए थे, पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं बचा था तो अतिरिक्त सुरक्षाबलों को क्यों तैनात नहीं किया गया?

 ऐसा नहीं की सोनिया गाँधी ने सिर्फ सवाल ही पूछे है उन्होंने शांति स्थापित करने को  सर्कार को सलाह भी दी है

– हर मोहल्ले में पीस कमेटी बननी चाहिए

– सीनियर सिविल सर्वेंट को हर जिले में तैनात करना चाहिए.

– दिल्ली सीएम को प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए

– कांग्रेस पार्टी लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करती है.

आपको बता दें कि दिल्ली में फैली हिंसा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी. पहले ये मार्च बुधवार को ही निकाला जा रहा था, लेकिन अब इस इस मार्च को गुरुवार को निकाला जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अभी तक   35से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 189 लोग घायल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments