Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में ईवनिंग वॉक करते युवक की चाकू मारकर हत्या

फरीदाबाद में ईवनिंग वॉक करते युवक की चाकू मारकर हत्या

– मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी, फरीदाबाद

फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक ताज़ा मामला मंगलवार देर शाम डबुआ इलाके के लेज़र वैली पार्क में देखने को मिला जब एक ईवनिंग वॉक कर रहे  एक 18 वर्षीय युवक को पीछे से किसी ने चाकू मार दिया. बता दें कि आरोपी अपने बटनदार चाकू को उसकी पीठ में ही छोड़कर फरार हो गया. आनन-फानन में सैर कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायल करण बयान देने की हालत में नहीं है, इसलिए उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है. फिलहाल उसके भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर का कहना है कि घायल करण चाकू लगे हुए ही अस्पताल में आया था जिसका उन्होंने चाकू निकालकर प्रथमिक उपचार दे दिया है लेकिन उसकी हालत काफी सीरियस है जिसे ऑपरेशन की ज़रूरत है इन हालातों को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments