– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
ख़बरों के मुताबिक, ईरान में मौजूद 254 भारतीय तीर्थयात्रियों और छात्रों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है. ये सभी भारतीय यात्री ईरान के कोम शहर में फंसे हैं. कई वेबसाइट्स ने कोरोना पॉज़िटिव इन भारतीयों की ये लिस्ट होने का दावा किया है जिसमें सभी यात्रियों और छात्रों के नाम और उनके पासपोर्ट नंबर भी दर्ज हैं. ‘Qom Covid Pos’ नाम का एक वॉट्सऐप ग्रुप होने का दावा किया गया है, जिसमें इसकी जानकारी साझा की गई है. इस ग्रुप का स्क्रीनशॉट भी कई वेबसाइट्स के पास है. आपको बता दें कि कारगिल और लेह से क़रीब 850 भारतीय तीर्थयात्री जियारत के लिए ईरान गए थे और इन सभी का 6 से 10 मार्च के बीच तेहरान में भारतीय एंबैसी में कोरोना टेस्ट किए जाने का दावा किया गया है. वहीं सरकार ने इस ख़बर से इंकार नहीं किया है लेकिन ये ज़रूर कहा है कि नंबरों को लेकर हमें अभी कन्फर्म करना है और जो भी भारतीय वहां है, उनका ध्यान रखा जा रहा है.