दिल्ली हिंसा ने ना जाने कितने घरों को बरबाद कर दिया कितने ही लोग सड़क पर आ गये। लेकिन अब माहौल शांत है और अब नेता से लेकर सभी समाजिक राजनितिक दल दंगों पर अपने बयान जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिरोमणी अकाली दल मास्टर तारा सिंह ग्रुप के प्रेजिडेंट जस्विंद्र सिंह मलसीयां ने भी अपना पक्ष रखा जस्विंद्र सिंह ने कहा की पिछले दिनों दिल्ली में जो दंगे भड़के वो बेहद दुखदायक थे जब भी दंगों में कोई भी मरता है तो वो किसी ना किसी का पति होता किसी का बेटा होता है और किसी का पिता होता है। और मैं ऐसी हिंसा की सख्त निंदा करता हूं और जिन लोगों ने हिंसा भड़काने का काम किया उन लोगों के खिलाफ भारत सरकार से सिधे तौर पर मौत की सज़ा की मांग करता हूं। कुछ राजनितिक दल केंद्र सरकार को बदनाम करने के मक्सद से सीएए को एजेंडा बना रहे हैं और मुस्लिम समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं। जबकि सीएए में ऐसा कुछ नहीं है जो मुस्लिम समाज के खिलाफ हो। इस दौरान जस्विंद्र सिंह मलसीयां ने औवेसी के बैटिंग करने को तैयार हूं वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा इस तरह के भड़काऊ भाषण अगर कोई देता है तो मीडिया को उसे चैनल्स पर प्रकाशित नहीं करना चाहिए इससे हिंसा भड़कने के ज्यादा चांस होते हैं। जस्विंद्र सिंह मलीयां ने लोगों के बीच अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की मांग की । जस्विंद्र सिंह मलसीयां इन दंगों में सिख समुदाय के लोगों के द्वारा किये गये बाहदुरी का काम को भी गिनाते हुए दिखे मलसीयां ने बताया की खालसा नाम से एक संस्था है जिसके संदीप सिंह हुड्डा मैंबर है ये संस्था देश भर में समाज सेवा का काम करती है । इस संस्था ने इन दंगों में भी आगे बढ़ कर काम किया। जस्विंद्र सिंह मलसीयां ने शांति की अपील करते हुए कहा की हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही भारत के अभिन्न अंग हैं ऐसे में उन्हें भाईचारे को प्रोत्साहित करना चाहिए । साथ ही सरकार को पिता का किरदार अदा करने की अपील की….
दिल्ली हिंसा पर अकाली दल के प्रेजिडेंट जस्विंद्र सिंह मलसीयां ने रखा अपना पक्ष
RELATED ARTICLES