– डिम्पल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. अंकित की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. इंटरसेप्शन के बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने सलमान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया है. वहीं सर्विलांस की मदद से सलमान की गिरफ्तारी की गई.दरअसल, दंगे के दौरान चांद बाग इलाके के एक क्रिमिनल मूसा का फोन स्पेशल सेल ने सर्विलांस पर लगा रखा था. उसी बातचीत में सलमान का नाम सामने आया. सलमान का फोन जब सर्विलांस पर लगाया गया तो वो फोन पर किसी से बात करते हुए सुनाई दिया. इस दौरान वो फोन पर ‘हमने एक को गोद दिया’ कह रहा था. उसने बताया कि सामने से पत्थरबाजी हो रही थी. पुलिस भी सामने से खदेड़ रही थी. तभी देखा कि 15-20 लोग एक शख्स को घसीट कर ला रहे हैं और उसे पीट रहे हैं. सलमान ने बताया कि वो भी उधर दौड़ा और 3 बार चाकुओं से उसे गोद डाला. हाथ और पैर से भी उस पर हमले किए. कई दूसरे लोग भी उसे मार रहे थे. वो अंकित ही था. बाद में 4-5 लोगों ने अंकित की लाश को नाले में फेंक दिया। अंकित शर्मा मर्डर कैस में नई जानकारी सामने आने के बाद अब कई और खुलासे होने की उम्मीद जाताई जा रही है। बता दें वहीं स्पेशल सेल को शक है कि अंकित हत्याकांड मामले में इलाके के क्रिमिनल मूसा का भी हाथ है. हालांकि पुलिस अभी तक मूसा को नहीं पकड़ पाई है और मूसा फिलहाल फरार है. वहीं अंकित शर्मा की हत्या मामले में पुलिस ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार कर चुकी है.। दिल्ली एनसीआर से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिये देखते रहिए दिल्ली दर्पण टीवी और जाने से पहले वीडियो को लाइक किजिए शेयर किजिए और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें…