Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनबुलाती है मगर जाने का नहीं ने मचाया भोजपुरी इंडस्ट्री में कोहराम

बुलाती है मगर जाने का नहीं ने मचाया भोजपुरी इंडस्ट्री में कोहराम

डिंपल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी

उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी के शेर ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’  पर यूं तो कई मिमस आपने देखे होगों . बुलाती है मगर जाने का नहीं इस वक्त काफी ट्रैंड कर रहा है लेकिन अब इस पर गाने भी बन गये हैं जी हैं बुलाती है मगर जाने का नहीं का गाना वर्जन काफी वायरल हो रहा है। इस शायरी पर भोजपुरी इंडस्ट्री की दो मशहूर महिला सिंगर्स ने गाना गाया है और दोनों ही गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पहले गाने को अंतरा सिहं प्रियंका और गुंजन सिंह ने मिलकर गाया है. जिसने यू-ट्यूब पर 1.78 करोड़ व्यू बटौरे हैं इस भोजपुरी गाने में श्याम सुंदर ने संगीत दिया है और गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं गाने में अनिशा अडानी का बोल्ड अंदाज़ भी साफ देखा जा सकता है। तो वहीं अब दूसरा गाना भी सामने आ गया है ये गाना मशहूर भोजपुरी सिंगर और अदाकारा अक्षरा सिंह ने गाया है जिसे रिलीज होते ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना भी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके गाने के बोल हैं ‘इधर आने का नहीं’ इसे आशिष वर्मा ने लिखा है। वैल देखा आपने कब क्या और कैसे छा जाए ये कोई कह नहीं सकता.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments