Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में कोरोना से निपटने की मुहिम तेज, डीटीसी बसों में हो...

दिल्ली में कोरोना से निपटने की मुहिम तेज, डीटीसी बसों में हो रहा है केमिकल छिड़काव

-ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी

देश  में कोरोना वायरस के 50  से ज्यादा मामले  सामने आने के बाद सरकार ने इस वायरस से निपटने की मुहिम तेज कर दी है. दिल्ली के सभी बस डिपो में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सभी बसों के अंदर डिसइनफेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डीटीसी और क्लस्टर की बसों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बसों के अंदर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बनाई गई टास्क फोर्स की विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया था कि सार्वजनिक परिवहन के सभी माध्यमों के अंदर वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए न सिर्फ स्प्रे का छिड़काव हो, बल्कि साफ-सफाई मुस्तैद हो, जिसके तहत डीटीसी और क्लस्टर बसों के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो के सभी कोचेस की अच्छी तरह सफाई हो और वायरस से निपटने के लिए स्प्रे का छिड़काव हो.बसों की सीट के अलावा खड़े रहकर यात्रा करने वाले मुसाफिरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बसों के अंदर लगे खंभों और हैंगर क्लिप पर भी छिड़काव किया जा रहा है, जो हर दिन हजारों मुसाफिरों के हाथों से छुए जाते हैं.दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो भी सैनिटाइजेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है , जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा ना हो. जाहिर है कोरोना का खौफ इतना है कि सरकार कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. देखिये हमारी यह खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments