– डिम्पल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली बोर्ड परिक्षाओं की. दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से सीबीएसई की बोर्ड परिक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी लेकिन अब इन परिक्षाओं के लिए सीबीएसई ने नई तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में फैली हिंसा की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन सोमवार को सीबीएसई ने परीक्षा के लिए नया शिड्यूल जारी कर दिया है। इस शिड्यूल के मुताबिक सीबीएसई की परिक्षाएं 31 मार्च से शुरु होगीं और 14 अप्रैल तक जारी रहेंगी। मार्च में होने वाली सीबीएसई बोर्ड की परिक्षाओं में हुई देरी की वजह से आने वाली क्लास पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। लेकिन देखना ये होगा की इस बार सीबीएसई की परिक्षाओं का रिज़ल्ट क्या आता है।