– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारत में बुधवार तक कोरोना के 60 केस कन्फर्म हो चुके थे. लिहाज़ा भारत सरकार ने सख़्त क़दम उठाते हुए आगामी 15 अप्रैल तक विदेशी नागरिकों के लिए जारी सारे वीज़ा रद्द कर दिए हैं. हालांकि इसमें राजनयिकों को छूट मिलेगी. बता दें कि बुधवार को ही WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. स्थिति की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि चीन के वुहान में 31 दिसंबर 2019 को पहला मामला सामने आने के महज़ 72 दिनों में ये वायरस 117 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है.