– ख़ुशबू शर्मा , दिल्ली दर्पण टीवी
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक 50 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद सोमवार को शाहीन बाग में सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए. सीएम केजरीवाल ने भी संकेत दिया है कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाली भीड़ पर भी ये प्रतिबंध लागू होगा. महामारी रोग अधिनियम के तहत लागू इस प्रतिबंध को नहीं मानने पर दो साल की कैद और जुर्माना हो सकता है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता नंद किशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल करके शाहीन बाग प्रदर्शन को ख़त्म करने का आदेश जारी करने की मांग की है. उन्होंने इसके पीछे कोरोना वायरस को वजह बताया है.