– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
बुधवार को भारत में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली. देश के महानगरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 2 रुपए से अधिक की कटौती दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 2.69 रुपए प्रति लीटर की कमी हुई है. लिहाज़ा दिल्ली में अब पेट्रोल का भाव 70.29 रुपए प्रति लीटर हो गया है. उधर, डीज़ल के दामों में भी 2.33 रुपए प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई, जिससे उसकी कीमत 63 रुपए 1 पैसे प्रति लीटर पहुंच गई. देश के दूसरे महानगरों में भी इसी अनुसार कीमतों में कटौती हुई है. दरअसल, सऊदी अरब ने रूस के साथ चल रहे प्राइस वॉर के बीच कच्चे तेल की कीमतों में करीब 30 फीसदी तक कटौती की है, जिसका सीधा असर भारत पर देखा गया.