Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिअब दिल्ली की कमान होगी अनिल चौधरी के कंधों पर || AICC...

अब दिल्ली की कमान होगी अनिल चौधरी के कंधों पर || AICC ने लिया फैसला

– डिम्पल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद अब कांग्रेस दिल्ली में फेर बदल कर रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुभाष चौपड़ा के कंधों पर दिल्ली की कमान सौंपी थी लेकिन सुभाष चौपड़ा का एक भी दांव काम नहीं आया. और कांग्रेस पार्टी बिना खाता खोले ही मुकाबले से बाहर हो गयी। इसी को देखते हुए कांग्रेस आला कमान ने अब फेर बदल कर दिये हैं। दरअसल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रेस रीलिज़ जारी की गयी है जिसके तहत दिल्ली के नये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी होगों. जबकि वाइस प्रेजिडेंट के लिए चार नाम सामने आए हैं जिसमें अभिषेक दत्त, जयकिशन, मुदित अग्रवाल, अली हसन और शिवानी चौपड़ा का नाम शामिल है. दिल्ली में कांग्रेस का ये फेर बदल पार्टी के लिए कितना कारगर साबित होगा ये तो आने वाला वक्त ही बेहतर बता पाएगा । लेकिन कांग्रेस की जो स्थिति इस वक्त समूचे भारत में देखने को मिल रही है वो गांधी परिवार की नींद उडाने के लिए काफी है। फिर चाहे बात दिल्ली हार की हो या फिर मध्यप्रदेश में सरकार भंग होने की कांग्रेस के लिए हर ओर से केवल चिंताजनक खबर ही सामने आ रही है। बता दें की मध्यप्रदेश से मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई कांग्रेसी विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में दिल्ली के लिए लिया गया ये नया फेसला कितना सही साबित होगा ये तो वक्त की गर्द में ही छूपा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments