-डिंपल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी
अगर हम आप से कहें की आप फेसबुक पर अपनी वॉयस रिकॉर्ड करो और फेसबुक आपको पैसे देगा तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे ? नहीं ना लेकिन ये बात सच है दरअसल सोशल नेटवर्किंग कंपनी Facebook अब यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देगा. दरअसल कंपनी वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को इंप्रूव करने के लिए ऐसा कर रही है। फेसबुक ने प्रोननसिएशन नाम का एक प्रोग्राम शुरू किया है. ये ऑप्शन फेसबुक के व्यूप्वॉइंट मार्केट रिसर्च ऐप में होगा. फेसबुक के मुताबिक अगर आप इस प्रोग्राम के लिए क्वॉलिफाई करते हैं तो आप अपनी वॉयस रिकॉर्ड कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि वॉयस रिकॉर्ड करने के लिए Hey Portal के बाद अपने फेसबुक फ्रेंडलिस्ट के फ्रंट का पहला ना नाम बोलना होगा. आप 10 दोस्तों को नाम ले सकते हैं और हर स्टेटेमेंट को दो बार रिकॉर्ड करना होगा.एक सेट रिकॉर्डिंग पूरा करने के बाद आपको Viewpoints ऐप में 200 प्वाइंट्स मिलेंगे. हालांकि जब तक आप दस हजार प्वॉइंट्स पूरे नहीं कर लेते हैं तब तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को 5 डॉलर तक मिलेगें जिसके लिए आपको पांच सेट रिकॉर्ड करने का मौका मिलेगा। तो देखा आपने अपने फैंड्स से बात करने के अवाला आप फेसबुस से अब कमाई भी कर सकते हैं वेल ये फिचर कितना कारगर साबित होता है यो वक्त ही बाता पाएगा।