-डिंपल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी
चीन सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस का डर इस कदर बना हुआ है की लोग अब बाहर का खाने से बच रहे हैं। ऐसे में इमैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स जैसी फास्ट फूड कंपनियों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अगर आप फास्ट फूड़ खाना चाहते हैं तो अब निश्चिन्त हो जाईए क्योंकि इमैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स जैसी फास्ट फूड कंपनियों अब कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कॉन्टैक्टलेस पिकअप और डिलीवरी सिस्टम का इस्तेमाल कर रही हैं। ये कंपनियां अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए यह सेवा दे रही हैं। मैकडॉनल्ड्स की वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ”सुदूर इलाके के ग्राहक जब मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ऑर्डर देते हैं तो हमारे कर्मचारी उनके खानों को बैग में सील कर देते हैं और उसे खास जगह पर पिकअप के लिए रख देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में इन खानों को कोई इंसान नहीं छूता है. इस प्रक्रिया से मेन्यू के ज्यादातर आर्डर भेजे जा रहे हैं. ड्राइवर्स लगातार इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि आर्डर के खाना को हाथों से टच नहीं किया जाए. वे आर्डर को इमारत के गेट पर रख देते हैं. अपने हाथों को वे कई बार धोते हैं. ड्राइवर अपने आई कार्ड को लटकाकर रखते हैं, जिसमें पैकेजिंग करने वालों के शरीर के तापमान के साथ-साथ यह लिखा होता है कि उसे फीवर नहीं है। बता दें की ये कंपनियां इस प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें की फिलहाल ये प्रक्रिया चीन के कुछ इलाकों में ही लागू है लेकिन जल्द ही पूरे चीन में इस प्रक्रिया को लागू किया जा सकता है।