– ख़ुशबू शर्मा , दिल्ली दर्पण टीवी
भारत में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पर्यटन मंत्रालय ईरान से आए 450 लोगों का पता लगाने में जुट गया है. मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि ये लोग फरवरी महीने में भारत आए थे. अधिकारियों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पर्यटन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ट्रैवल एडवाइज़री जारी होने से पहले जो लोग भारत में आए हैं, उनकी लोकेशन का पता लगाया जाए. बता दें कि चीन और इटली के बाद ईरान में कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. यहां तक कि ईरान के 23 सांसद भी इसकी चपेट में आ गए.