– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी
धूप हमारे लिए कितनी फायदेमंद होती है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के मुताबिक धूप आपको कोरोना वायरस से भी बता सकती है. ये दिव्य ज्ञान उन्होंने पत्रकारों को संसद परिसर में एक सवाल के जवाब में दिया. उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक सूर्य की रोशनी तेज़ होती है. ऐसे में अगर हम 10 से 15 मिनट धूप सेंकते हैं, तो उससे लाभ होगा. शरीर को विटामिन डी मिलेगा, हमारी इम्युनिटी बढ़ेगी और ऐसे वायरस समाप्त हो जाएंगे. हालांकि उनके इस सुझाव का ट्विटर यूज़र्स काफ़ी मज़ाक उड़ा रहे है. किसी से ट्वीट किया…सर वो वायरस है, पापड़ नहीं जो सूख जाएगा. अन्य यूज़र ने कमेंट किया, कभी कहते हैं घर में रहो…कभी कहते हैं धूप में रहो…आख़िर हम करें तो क्या करें.