Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeअन्यअब देश में 124 लोग कोरोना से पीड़ित, 13 ठीक भी हुए

अब देश में 124 लोग कोरोना से पीड़ित, 13 ठीक भी हुए

– ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी

तमाम इंतज़ामों के बावजूद भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में चार और नए केस सामने आए हैं, जिनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. इसके साथ ही भारत में अब कुल मरीज़ों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है. राहत की बात ये है कि अब तक 13 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं. देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस अपने पांव फैला चुका है. सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है जहां 39 मरीज़ इसकी चपेट में हैं. इसके बाद केरल में 25, उत्तर प्रदेश में 13, हरियाणा में 14, कर्नाटक में 10 और दिल्ली में 7 मरीज़ सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने देशभर में स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्विमिंग पूल, आदि को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments