Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़Pitam Pura - पुलिस ,महिला आयोग बेबस | दो दिन से पार्किंग...

Pitam Pura – पुलिस ,महिला आयोग बेबस | दो दिन से पार्किंग में क्यों कैद है योगेश सिंघल की पुत्र वधु ?

ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली दर्पण टीवी

पीतम पूरा इलाके में रात से पार्किंग में कैद के महिला ने व्हाट्सअप पर अपने रिश्तेदारों को विडिओ भेजकर अपनी जान बचने की गुहार लगाई तो उसके तमाम रिश्तेदार भी महिला की ससुराल पहुंच गए —महिला —रात भर से ससुराल के दरवाजे पीट रही है, लेकिन ससुराल वालों न अंदर का दरवाजा खिला और बहार के मैन गेट का –बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंची और दिल्ली महिला आयोग की टीम भी , लेकिन सभी लाचार नजर आये –सुबह से शाम तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने रिश्तों में आयी दरार को फिर से उजाकर किया है —अब मामला थाना पुलिस तक पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments