-राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी
पुर्वी दिल्ली स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है । जहां कोरोना वायरस के सक्रमण के मद्देनजर हॉस्पिटल में रखी गयी गई सेनिटाइजर एक्सपाइरी डेट की पाई गयी। ये मामला सामने तब आया जब शिकायत के बाद नंदनगरी की निगम पार्षद रिंकू ने अस्पताल का निरीक्षण किया।निगम पार्षद रिंकू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की स्वामी दयानंद अस्पताल में जो सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें से ज़्यादातर सेनिटाइजर एक्सपाइर हो चुके है । इस जानकारी के बाद जब वह पार्षद रिंकू अस्पताल पहुचीं तो पाया कि जिन सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है वह फरवरी में ही एक्सपायर हो चुका है ।रिंकू ने कहा कि एक तरफ जहां डॉक्टर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे है वही दूसरी तरफ स्वामी दयानंद अस्पताल में एक्सपायरी डेट का सेनिटाइजर इस्तेमाल कर जान जोखिम में डालने का रहा है । तो वहीं इस मामले में स्वामी दयानंद हॉस्पिटल के कर्मचारी का क्या कहना है अब वो भी सुन लेते हैं।फिलहाल अस्पताल प्रसाशन की इस लापरवाही की शिकायत निगम पार्षदा रिंकू ने पुलिस से भी की है जिसके बाद अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। देखिये ये रिपोर्ट