मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी, फरीदाबाद
फरीदाबाद में आवारा जानवरों का कहर इस कदर फैला हुआ है की आए दिन किसी ना किसी को आवारा जानवरों की वजह से जख्मी होना पड़ता है लेकिन हद तो तब हुई जब एक आवारा सांड ने साँड़ ने सामने से आ रहे शख्स को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते साँड की सींग उसकी गर्दन में जा फंसी और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।तस्वीरों में दिखाई दे रहे यह सोलडाका गाँव के निवासी थे और गाँव के लंबरदार थे ।मृतक के परिजनों की माने तो वह कल देर शाम को बल्लभगढ़ से बाईक पर अपने गाँव जा रहे थे उनके साथ उनके मामा का लड़का चंद्रपाल भी था कि जैसे ही वह गाँव हीरा पुर के पास पहुँचे एक साँड़ अचानक उनके सामने आ गया जिससे साँड़ की सींग सीधे उनकी गर्दन में जा घुसी और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।परिजनों ने आरोप लगाया की आवारा जानवरो का फरीदाबाद में आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते लोगों की जान जा रही है वह प्रशासन से मांग करते है की मृतक के छोटे बच्चे है उन्हें नोकरी ओर आर्थिक मद्दद की जाए। देखिये रिपोर्ट