Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अचानक धंसी सड़क, 3 बाइक भी समा गयी गड्ढे में, लोगों के...

अचानक धंसी सड़क, 3 बाइक भी समा गयी गड्ढे में, लोगों के उड़ गये होश

-ब्यूरो, दिल्ली दर्पण टीवी

20 फुट गहरा गड्डा हो गया, इस गहरे गड्डे में सड़क पर खड़ी 3 बाइक भी समा गयी और एक कार बाल बाल बच गयी -इस कार को गड्डे से दूर करने के लिए भी बहुत मश्कत करनी पडी. गनीमत रही की किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुयी. इस हादसे ने आस पास एक लोगों को जरूर चिंता में डाल दिया है

रोहिणी में अचानक धंसी सड़क में समा गयी तीन बाइक बाल बाल बची कार. जी हाँ, दिल्ली के रोहिणी इलाके में सेक्टर 16 की मुख्य सड़क धसने से आज अचानक गहरा गड्डा हो गया इस गड्ढे में  सड़क किनारे खड़ी तीन बाइक भी समा गयी.गनीमत थी की यह कार बाल बाल बच गयी.अचानक हुए इस हादसे से वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया .गनीमत रही की उस वक्त वहां कोई नहीं था .इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल विभाग ने गड्ढे के चारों और बैरीकेडिंग तो कर दी लेकिन इस कार को बाहर निकालने में उसकी पसीने छूट गए .इस कार का एक पहिया गड्ढे पर था , आस पास की सड़क भी खोखली हो गयी थी , लिहाज़ पहले तो इसे लोगों की मदद से रस्से से निकालने की कोशिश हुयी , लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो दमकल की गाड़ी की मदद से कार को गड्डे से दूर किया जा सका .पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग ने लोगों को गड्डे से दूर रहने की हिदायत दी .रोहिणी के सेक्टर 16 और  17 की यह  मुख्य सड़क बहुत व्यस्त रहती है .गनीमत है की सड़क पटरी किनारे की तरफ से धंसी है वरना यह बड़े हादसे की वजह तो बन ही सकती थी साथ ही लोगों के लिए बड़ी परेशानी भी हो सकती थी .सड़क क्यों धंसी यह तो जांच के बाद ही साफ़ होगा लेकिन बताया जा रहा है की सीवर के पानी के लीक होने से अंदर ही अंदर सड़क खोखली हो गयी और यह बैठ गयी .इस सड़क पर केबलिंग का काम भी चल रहा था , यह भी एक वजह बताई जा रही है .बहरहाल वजह जो भी हो लेकिन दिल्ली की सडकों पर आये दिन होने वाली ऐसी घटनाएं प्रशासन की काम की क्वालिटी पर तो सवाल उठा ही रही है .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments