जी हां, दरअसल कोरोना का प्रकोप अब हर एक कोने तक पहुंच गया है और पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा और अब द कपिल शर्मा शो की शुंटिग को कैंसिल करना पड़ा है इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म और सलमान सहित कई बड़े सितारों की फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोककर रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है.यानी फिल्मी दुनिया भी अब इससे पीछे नहीं है और सभी परेशान हैं कि आखिर कोरोना से निजात कैसे पाई जाई. दरअसल अपने ओयहोएहोएहए से मशकूर कपिल शर्मा शो के कलाकार चंदु ने एक वेबसाइट को ये जानकारी दी है कि अगली सूचना आने तक शो की शुटिंग डेट को कैंसिल कर दिया है औऱ अब शुटिंग कब होगी इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. वैसे आप चिंता मत कीजिए क्योंकि जल्द ही कपिल शर्मा और तारक मेहता की शुटिंग शुरु हो जाएगी और आप नए एपिसोड के साथ इ दोनों सीरीयल्स का मज़ा उठा पाओगे…