– डिम्पल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली हिंसा से जुड़े आरोपी ताहिर हुसैन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं. अब ईडी ने ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया है.प्रवर्तन निदेशालय ने ताहिर हुसैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. बता दें की ये वही ताहिर हुसैन हैं जिनके खिलाफ दिल्ली हिंसा के गंभीर आरोप लगे हैं। इसमें आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप भी शामिल है। वहीं अब ईडी जांच करेगी की दिल्ली हिंसा के लिए ताहिर हुसैन ने कहां से पैसे जुटाए। इसके अलावा पीएफआई के खिलाफ भी एक ताजा केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्राइम ब्रांच की माने तो कि मुस्तफाबाद में चार लोगों ने ताहिर हुसैन की मदद की थी। बता दें की ताहिर हुसैन ने जो पिस्तौल दिल्ली हिंसा के वक्त इस्तेमाल की थी वो उनके घर पर थी लेकिन अपने बचाव के लिए ताहिर हुसैन ने पिस्तौल को अपने किसी जानने वाले के घर पर रखावा दिया था लेकिन अब य़े पिस्तौल और 24 कारतूस दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये हैं। जिसके बाद ये माना जा रहा है की ताहिर हुसैन की मुसिबतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं अब इस कैस में आगे और क्या देखने और सुनने को मिलेगा ये जानने के लिये देखते रहिए दिल्ली दर्पण टीवी.