Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वाल्मीकि समाज ने शुरु की एकजुट होने की मुहीम

वाल्मीकि समाज ने शुरु की एकजुट होने की मुहीम

– पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी

वाल्मीकि समाज के जाने माने नेता और बीजेपी से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके कर्म सिंह कर्मा की अगुवाई में देश भर से वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने वाल्मीकि समाज को एकजुट करने की मुहीम शुरू की है. इसके लिए ” इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर वाल्मीकि कम्युनिटी ” का गठन किया गया है. इस मकसद के साथ की समाज को राष्ट्र के विकास के साथ जोड़कर आर्थिक , सामाजिक और राजनैतिक रूप से शक्तिशाली बनाया जा सके. दिल्ली के अली पुर में सोसाइटी की कार्यकारणी की मीटिंग हुयी. इस मीटिंग में कर्म सिंह कर्मा ने बीजेपी का आभार व्यक्त किया की उससे सबसे वाल्मीकि समाज को लोगों को टिकट दिया. साथ ही समाज के सरोकारों पर चर्चा और चिंतन भी हुआ. वाल्मीकि समाज के एक बड़े वर्ग को लगता है की बीजेपी ही उनका सही सम्मान करती है. इसके लिए बीजेपी का सम्मान किया जाना चाहिए और देश और दुनिया भर के वाल्मीकि समाज की प्रमुख संस्थाओं को जोड़कर एक सामाजिक क्रान्ति का आगाज किया जाना चाहिए . इसी मकसद के दिल्ली में वाल्मीकि समाज के सबसे बड़े उत्सव “वाल्मीकि मेले का अध्यक्ष और बीजेपी नेता कर्म सिंह कर्मा की अगुवाई में एक इनटरनॅशनल संस्था का गठन भी किया गया है. दिल्ली के अलीपुर इलाके इस नव गठित संस्था ” इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर वाल्मीकि कम्युनिटी ” की कार्यकारणी की मीटिंग हुयी. इस मीटिंग में बीजेपी को धन्यवाद दिया गया की उसने दिल्ली विधान सभा चुनाव में सबसे ज्यादा टिकट दिए. इस मीटिंग में कोरोनावायरस से बचने के लिए हाथों को सैनेटाइज किया , दिल्ली के दंगे में मारे गए लोगों के प्रति मौन रखा और दंगाईयों को चेतावनी भी दी गयी. मीटिंग में कर्म सिंह कर्मा ने कहा की वाल्मीकि समाज ने कांग्रेस पार्टी , आम आदमी पार्टी दोनों को परखा है. दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कर्मा चेतावनी दी की वे दलित समाज और बाबा साहेब के नाम पर राजनीती न करे. मीटिंग में दिल्ली के कोने कोने से आये समाज के प्रमुख और बुद्धिजीवी लोगों ने शिरकत की और समाज की  दशा और दिशा पर चिंता और चर्चा कीगई. वाल्मीकि समाज के सफाई पेशे में आयी कमी पर कुछ लोगों की राय थी की एमसीडी केंद्र सरकार के ग्रह मंत्रालय के अधीन है , ऐसे में सीएम , डीएम और कमिश्नर को कुछ कहने से कोइ लाभ नहीं होगा.मीटिंग में समाज के प्रबुद्ध और प्रमुख लोगों ने सर्व सम्मति से यह स्वीकार किया वाल्मीकि समाज की यह संस्था वास्तव में इंटरनेशनल स्तर पर काम करेगी और समाज के सभी संस्थाओं को जोड़कर समाज की पीड़ा , परेशानियां और विकास के लिए काम करेगी. संस्था ने देश और दुनिया भर से एक लाख लोगों को सदस्य के रूप में जोड़ने का भी लक्ष रखा है. सुनिया क्या कहतें है संस्था के प्रमुख लोग. संस्था का अध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा देशभर के  वाल्मीकि समाज में जाने पहचाने जाते है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को परख चुके कर्मा को अब बीजेपी में समाज का भला लगता है , ऐसे में सवाल यह है की संस्था के बड़े उद्देश्यों और सियासत के बीच वे तालमेल कैसे कर पाएंगे. देखिये ये रिपोर्ट —-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments