दिल्ली दर्पण दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी की नगर निगम और केंद्र सरकार पर कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंडी झेल रही जनता पर अतिरिक्त टेक्स लगाकर दिल्ली वालों पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा की बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारें तरह तरह के टेक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ दाल रही है।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के दक्षिण दिल्ली नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन को नाटक करार दिया। अनिल चौधरी ने कहा की यदि आम आदमी पार्टी सरकार इतनी ही चिंतित है तो वह बिजली की बिलों पर फिक्स चार्ज और डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर वैट काम क्यों नहीं करती।
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आर्थिक मंदी झेल रहे दिल्लीवासियों को मिलने वाले वेतन और पेशेवर लोगों पर प्रोफेशनल टैक्स लगाकर एक नये टैक्स के बौझ तले लोगों को आर्थिक रुप से दबा रही है। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी स्थानंतरण ड्यूटी में भी 1 प्रतिशत टैक्स की बढ़ौत्तरी करके और व्यवसायिक सम्पति पर Occupancy Factor 1 से बढ़ाकर Factor 2 कर दिया जिससे टैक्स दुगना हो गया है। संवाददाता सम्मेलन में चौ0 अनिल कुमार के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुदित अग्रवाल, पूर्व मेयर श्री फरहाद सूरी, निगमों में कांग्रेस दल के नेता श्री मुकेश गोयल, श्री अभिषेक दत और कु0 रिंकू मौजूद थी।
चौ0 अनिल कुमार ने भाजपा से टैक्सों की वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निगम द्वारा लगाए टैक्सों को तुरंत प्रभाव से वापस नही लिया गया कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ दिल्ली भर में आंदोलन चलाऐगी।
पूर्व मेयर श्री फरहाद सूरी ने कहा कि मैं जानना चाहता हूॅ कि दिल्ली नगर निगम मे सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को बरकरार रखने के लिए लोगों पर अतिरिक्त टैक्स को बौझ क्यों लादना चाहते है? उन्होंने कहा कि मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली में बाढ़ जैसा वातावरण में दिल्ली जलमय हो गई थी, जिससे अंडरपासों में पानी भरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। दिल्ली में नालों की गाद की सफाई नही की गई। उन्होंने कहा कि जब डिसिल्टिंग का काम ही नही हुआ तो उसका पैसा कहां गया।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जब भाजपा ने कहा, “अगर एम.सी.डी. के पास पैसा नही होगा तो केन्द्र में भाजपा की सरकार सीधे दिल्ली नगर निगम को स्पेशल पैकेज के द्वारा पैसा देगी”। उन्होंने कहा कि लोगों पर आर्थिक बौझ न पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार को भी निगम को स्पेशल पैकेज के तहत आर्थिक मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में लोगों की आय घटी है क्योंकि कम्पनियों ने लोगों के वेतन में कटौती की है। इस स्थिति में दिल्ली वासियों पर अतिरिक्त टैक्स का बौझ डालकर आर्थिक संकट में बढ़ौतरी नही करनी चाहिए।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते है, वहीं भाजपा की शासित दिल्ली नगर निगम नए टैक्स लगाकर, टैक्स में बढ़ोत्तरी करके आत्मनिर्भरता के मिशन को असफल कर रही है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा ने 2017 के अपने घोषणा पत्र में किसी भी तरह के टैक्स में बढ़ोत्तरी न करने की बात कही थी, परंतु भाजपा आर्थिक मंदी झेल रहे दिल्ली वासियों पर तानाशाही रवैये के चलते अतिरिक्त टैक्स बढ़ाकर लोगों को आर्थिक संकट में डाल रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष, जो खुद मौजूदा निगम पार्षद भी हैं, वह कह रहे हैं कि कोई नया टैक्स नही लगेगा जबकि उनकी पार्टी के मेयर नए टैक्सों को लगाने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बीच नूरा कुश्ती के कारण लोग पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि कही अतिरिक्त टैक्स के द्वारा एकत्रित किया जा रहा पैसा भाजपा भ्रष्टाचार के लिए तो जमा नही कर रही है?