दिल्ली दर्पण संवाददाता
दल्ली। नार्थ जिला पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से कार लूट कर भाग रहे तीन बाउंसरों को पकड़ा है.ये तीनों बाउंसर एक आई -10 गाड़ी में सिक्योरिटी कम्पनी में काम लेने के बहाने आये और बुराड़ी के शालीमार प्लेस बैंक्वेट के सामने से ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसकी XUV -500 लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे के तरफ भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दे गई तो पुलिस ने बिना देरी किये उसके नंबर फ़्लैश कर दिए और कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में उन्हें गाड़ी समेत पकड़ लिया गया। इन तीनों लूटेरे बाउंसरों की इतनी जल्दी गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि यदि पुलिस आपसी तालमेल के साथ काम करें तो अपराधियों को पकड़ा कितना आसान है। घटना 20 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। पुलिस को XUV-500 कार जैकिंग सूचना मिली थी। पुलिस बिना देरी किये घटना स्थल शालीमार प्लेस बैंक्वेट पहुंचे। कार के ड्राइवर ने बताया की आई 10 रंग के सफ़ेद गाडी में आये तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे कार की कंडेक्टर साइड में बैठाया और कुछ दूरी पर निरंकारी मंडल गेट के पास धक्का देकर उतार दिया। बुराड़ी थाना पुलिस ने बिना देरी किये गाडी को चेस किया। नार्थ जिला पुलिस ने इस मामले में पुरे तालमेल के साथ काम किया। नतीजा तीनों को गाड़ी समेत दबोच लिया गया। गिरफ्तार लूटेरों में 24 साल का दीपक दलाल बहादुर हरियाणा का रहने वाला है जबकि ब्रिज बिहारी उर्फ़ आनंद और निराला कुमार दोनों किराड़ी के रहने वाले है। ये तीनों लेडी हार्डिंग में बाउंसर थे। अब वे बुराड़ी में ही एक सिक्योरिटी कम्पनी में काम मांगने के लिए आये थे, लेकिन के गाडी गाडी लेकर फरार हो गए।