Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में एक बार फिर हैवानियत , अस्पताल पहुंचे केजरीवाल , पीड़ित...

दिल्ली में एक बार फिर हैवानियत , अस्पताल पहुंचे केजरीवाल , पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद |

-दिल्ली में 13  साल की बच्ची के साथ हैवानियत
-केजरीवाल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे

पुनीत गुप्ता , दिल्ली दर्पण टीवी

पश्चिमी विहार, नई दिल्ली।। दिल्ली दर्पण टीवी पर आपने एक हैवानियत की खबर देखी। कल हमने आपको  राजधानी दिल्ली की दिल को दहलाने देने वाली खबर दिखाई जहा  13 साल की एक बच्ची के साथ घर में घुसकर हैवानियत की गई, जिसके बाद बच्ची की हालत गंभीर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले की ट्वीट कर निंदा की है। सीएम केजरीवाल एम्स अस्पताल जाकर पीड़ित बच्ची से मुलाकात की।

ये पूरा मामला दिल्ली के पश्चिम विहार का है, जहां पर जब बच्ची घर में अकेली थी तब उसके साथ इस दरिंदगी को अंजाम दिया गया है। पहले बच्ची को पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए एम्स भेज दिया गया।
अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित बच्ची के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा,”बच्ची की हालत गंभीर है। बेहोशी की हालत में है। सर्जरी की गई है।” उन्होंने कहा,”इस मामले को लेकर मैंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की है। पुलिस दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।”

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस मामले में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि एक 13 साल की बच्ची के साथ हैवानियत भरी वारदात की जानकारी ने आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है. ऐसे दरिंदे अपराधियों का खुला घूमना बर्दाश्त के बाहर है. पीड़ित बच्ची का हाल जानने के लिए मैं थोड़ी देर में AIIMS जा रहा हूं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments