पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी
एमएचओ डॉ अशोक रावत की जाँच पर अड़ा विपक्ष
एमसीडी मुख्यालय || वीरवार को नॉर्थ एमसीडी का सदन तो शुरु हुआ लेकिन पूरा सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया, वित्तय मुद्दे पर शुरु हुआ सदन , लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष विकास गोयल ने जनस्वास्थ्य विभाग के एमएचओ डॉ अशोक रावत की गैरकानूनी नियुक्ति व उनके द्वारा खरीदी गई दवाइयों में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया और डॉ रावत के निलंबन की मांग की| विकास गोयल ने कहा कि जब तक निगम में डॉक्टर अशोक रावत जैसे भ्रष्टाचारी को भाजपा संरक्षण देती रहेगी तब तक ना तो निगम में भ्रष्टाचार खत्म होगा और ना ही निगम अपने आर्थिक बदहाली से उभर सकेगा|
दिल्ली सरकार के विधायक भी रहे मौजूद
सदन की बैठक में डॉ अशोक रावत की नियुक्ति व दवाइयों की खरीद पर दिल्ली सरकार के 3 विधायक भी चर्चा में मौजूद रहे|
विधायक ऋतू राज ने कहा की भाजपा शाषित एमसीडी अगर एक भृष्ट अधिकारी पर कारवाही नहीं करना चाहता|
हालांकि इस हंगामे पर बीजेपी निगम पार्षदों ने कहा कि नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी सदन में अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं होने देना चाहते जिसकी वजह से वह दूसरे मुद्दों को लेकर आते हैं और सदन में हंगामा करते हैं|
हालांकि नॉर्थ एमसीडी महापौर ने जांच का अस्वासन दिया, और कहा की किसी भी तरह का भर्ष्टाचार एमसीडी में नहीं बर्दास्त किया जायेगा|