Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यकिराड़ी की जनता की ज़िंदगी नर्कलोक से भी बद्तर |

किराड़ी की जनता की ज़िंदगी नर्कलोक से भी बद्तर |

किराड़ी की हालत का जिम्मेदार कौन है ?

पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली की एक विधानसभा ऐसी भी है जो पूरी दरिया बन चुकी है, दिल्ली दर्पण टीवी ने कई बार किराड़ी से जुड़ी समस्याओं की खबर आप तक पहुंचाई है  कि कैसे राजनीतिक पेंच में किराड़ी पानी-पानी हो चुकी है।  लेकिन इस पानी की वजह से भी अभी तक राजनेताओं की नींद नहीं खुली है, आलम ये है कि लोग अपने घरों में ताला जड़कर कहीं और किराए पर रहने के लिए मजबूर हैं।

सालों साल पानी में डूबा रहता है किराड़ी क्षेत्र

लोग घर पर ताला जड़ने को मजबूर हुए

अब  किराड़ी  के लोगों ने ही इसका समाधान निकालना शुरू कर दिया है, कुछ लोगों ने अपने घरों में ताला लगा दिया है और दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गए हैं।

 कुछ लोगों ने किराड़ी में अपना मकान ही बेच दिया है, और कुछ लोग लकड़ी के बनाए गए पुल के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह पर जा पा रहे हैं।

मंदिरों में पानी भर जाने की वजह से मंदिर भी परमानेंट बंद कर दिए गए हैं।

जलभराव की समस्या की वजह से किराड़ी की सरकारी डिस्पेंसरी भी बंद है और यहां तक कि सरकारी स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से कई बच्चों को पानी में ही उतर कर स्कूल जाना पड़ रहा है।

कारण कोई भी हो लेकिन यह सच्चाई है कि किराड़ी की जनता एक सरकारी नरक लोक में जीने को मजबूर है जिसका कोई भी समाधान कई सालों तक नहीं दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments