Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यगरीबों का राशन खा रहे हैं चूहे, भाजपा विधायक ने मारा छापा...

गरीबों का राशन खा रहे हैं चूहे, भाजपा विधायक ने मारा छापा ।

दिल्ली सरकार के स्कूल में छापेमारी

राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली सरकार के स्कूल में छापेमारी कर रोताश नगर विधानसभा के विधायक ने राशन किट पकड़ी हैं । जिन्हें जरूरत के समय जरूरतमंदों को नहीं दिया गया। जिसके बाद विधायक जितेंद्र महाजन ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला हैं ।

एक तरफ दिल्ली सरकार लगातार गरीबों को राशन मुहैया कराए जाने की बात कर रही है । वहीं दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के विधायक जितेंद्र महाजन ने वेलकम हिंदी स्कूल दिल्ली सरकार के स्कूल में छापेमारी की जहां क्लासों में सरकारी राशन की किट रखी हुई दिखाई दी । जिन्हें चूहे काट रहे थे जिस तरह मामला सामने आया है, उससे कहीं ना कहीं यह बात साफ है कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।

झूठे दावे के कारण बर्बाद हो रहा गरीबों का राशन ।

झूठे दावे के कारण बर्बाद हो रहा गरीबों का राशनइस मौके पर विधायक जितेंद्र महाजन ने साफ कहा कि गरीबों का जिस तरह से यहां राशन चूहे खा रहे हैं राशन सड़ रहा हैं और उसके लिए कहीं न कहीं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। उनको इसका जवाब देना चाहिए और आने वाले समय में तो विधानसभा के सत्र में भी वे इस मुद्दे को उठाएंगे और जिस तरह से गरीबों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।

कमरों में पड़े खराब हो रही राशन किट ।

कमरों में पड़े खराब हो रही राशन किटजानकारी के मुताबिक रोताश नगर के विधायक जितेंद्र महाजन के पास लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से राशन मुहैया नहीं कराया गया। वहीं राशन की किट स्कूलों में पड़े हुए हैं, यहां तक कि उन्हें चूहे भी काट रहे हैं। इसी सूचना के बाद विधायक जितेंद्र महाजन और बीजेपी नेता कैलाश जैन अपने कार्यकर्ताओं के साथ वेलकम हिंदी स्कूल पहुंचे दिल्ली सरकार के स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल के कमरों में केजरीवाल के फोटों वाली दिल्ली सरकार की बहुत सारी राशन की किट मिली, जिन्हें चूहे ने काटा हुआ था ।

झूठ मुठ के दावे करती है केजरीवाल सरकार’ ।

झूठ मुठ के दावे करती है केजरीवाल सरकार स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बात करते हुए विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा केजरीवाल सरकार झूठ मुठ के दावे करती है, जबकि सच्चाई इसके उलट है। सरकारी राशन की किट स्कूल में सड़ रही हैं, जिन्हें चूहे काट रहे हैं और गरीब जरूरतमंद लोग परेशान हाल घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सरकार ने झूठ बोला और राशन स्कूलों में सड़ रहा है, वह इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से उठाएंगे और आने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएंगे। गरीबों के साथ होने वाले अन्याय की आवाज सभी सुन सकें और दिल्ली की जनता को पता लग सकें कि आखिर दिल्ली सरकार कर क्या कर रही है।

छापेमारी के बाद जैसे ही विधायक अपने काफिले के साथ बाहर निकले वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और दिल्ली सरकार और केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए। भाजपा कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि सरकार झूठी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी सीट पर बने रहने का कोई हक नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments