Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यजहांगीरपुरी में बाज़ार लगाने वालों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन

जहांगीरपुरी में बाज़ार लगाने वालों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन

एक गली में दो केस मिलने से पूरा बाज़ार क्यों बंद – व्यापारी

संजय सिंह, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली के जहांगीरपुरी B ब्लॉक में मंगल बाजार रोड पर साप्ताहिक बाजार लगाने वालों ने धरना प्रदर्शन किया दरअसल दरअसल इस ब्लॉक की एक गली में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद निगम के अधिकारियों द्वारा इस बाजार को प्रतिबंधित कर दिया गया था।  इन लोगों का आरोप है कि मात्र दो संक्रमित वो भी एक गली में होने पर पूरे बाजार को प्रतिबंधित करना गलत है ।

कोरोना केस के चलते बाज़ार पर प्रतिबंध लगाने से रोष में लोग

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पूरी जहांगीरपुरी में दूसरे ब्लॉक के अंदर बाजार खुले हैं, लेकिन यहां अनुमति क्यों नहीं, ये भेदभाव क्यों ? 

इसी मुद्दे को पर बाजार न लगने देने को लेकर ये सभी बाजार लगाने वालों ने तख्ती बैनर लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के खिलाफ नारेबाजीर करते हुए अपना रोष जताया ।

हमारी मांग की बाज़ार को जल्द से जल्द खोला जाए – व्यापारी

इनका कहना है कि इनकी रोज़ी रोटी पिछले कई महीनों से बंद है, इन्हें मकान का किराया देना होता है, अपने बच्चों को खाना भी खिला ना होता है, इनका घर का चूल्हा नगर निगम के अधिकारियों की वजह से बंद हो गया है।  प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि इस बाजार को प्रतिबंधित ना करके जल्द खोला जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments