अंशुल त्यागी, संवाददाता
पिछले कई सालों से चल रहा बाबरी मस्जिद गिराने का मामला बुधवार को लगभग अपने मुकाम पर पहुंच गया, इस केस में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
कोर्ट ने क्या कहा –
- घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, अचानक हुई
- अराजक तत्वों ने गिराया ढांचा, नेताओं की भूमिका के साक्ष्य नहीं- कोर्ट
- पेश किए गए टेम्पर्ड साक्ष्य, आरोपियों ने की भीड़ को रोकने की कोशिश
फैसले का सम्मान करते हैं – इकबाल अंसारी
‘जय जय सिया राम, सबको सन्मति दे भगवान’ – मुरली मनोहर जोशी
इस षड्यंत्र के लिए जिम्मेदार देश की जनता से माफी मांगें – योगी आदित्यनाथ