Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यकोरोना वॉरियर्स पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कोरोना वॉरियर्स पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हेडगेवार अस्पताल में दो महिलाओं ने डॉक्टर के साथ की मारपीट

सुरक्षा गार्ड के साथ भी मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

डॉक्टरों ने गुस्से में ठप्प किया अस्पताल का सारा काम

राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी

सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में पिटते दिख रहे ये कोरोना काल में योद्धा का दर्जा प्राप्त करने वाले डॉक्टर्स हैं । पूर्वी दिल्ली स्थित डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में इलाज करवाने आई एक महिला और उसकी साथी तीमारदार ने जूनियर डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। मामाला सीसीटीवी कैमरे में केद हो गया और इस घटना में डॉ. पवन कुमार और सुरक्षा गार्ड को काफी चोटें आई हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक जैसे तैसे अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों महिलाओं को काबू किया तो वहीं डॉक्टर और गार्ड के साथ मारपीट होने पर गुस्साए दूसरे डॉक्टरों ने काफी देर तक कामकाज ठप्प रखा।

पीड़ित डॉ. की शिकायत पर पुलिस आरोपी महिला निधि और पूर्णिमा से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अस्पताल ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी है, जिसमें महिलाएं डॉक्टरों को पीटते हुए और बहस करती दिखाई दे रही हैं।

महिला पर ये भी आरोप है कि वो खुद को कृष्णा नगर के विधायक का निजी सहायक बताकर देख लेने की धमकी भी दे रही थी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments